राष्ट्रीयशिक्षा जगत

सीबीएसई डेटशीट इस महीने के आखिरी वीक में हो सकती है जारी,1 जनवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

Spread the love

प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर सकता है। टाइमटेबल जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं इसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इस एग्जाम के लिए प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड इस शैक्षणिक सत्र के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि की घोषणा पहले ही कर चुका है। इसके अनुसार,यह 1 जनवरी, 2025 से प्रायोगिक परीक्षाएं देश भर में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। हालांकि,शीतकालीन स्कूलों के लिय यह तिथियां अलग हैं। यहां प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर,2024 से 5 दिसंबर,2024 तक आयोजित किए जाएंगे। प्रायोगिक परीक्षाओं तिथि जारी होने के बाद अब दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को थ्योरी एग्जाम की डेटशीट जारी होने का इंतजार है,जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!