किसान परिवार ने कार के अंतिम संस्कार के लिए करवाया भव्य आयोजन,फूल-माला से सजाकर दी ‘समाधि’


उमेश चौहान ब्यूरो चीफ
गुजरात। राज्य के अमरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है,जहां एक किसान परिवार ने गुरुवार को अपनी लकी कार को सम्मानपूर्वक ‘समाधि’ दी। कार के लिए परिवार में भावना इतनी गहरी थी कि उन्होंने उसे हमेशा यादों में संजोए रखने के लिए एक भव्य आयोजन किया। इस दौरान परिवार ने पूजा-पाठ किया। फिर फूलों से सजी कार को उनके खेत में ‘समाधि’ स्थल तक जुलूस के रूप में निकाला गया। लाठी तालुका के पदरशिंगा गांव के किसान संजय पोलरा ने यह कार 2006 में खरीदी थी और उसके बाद से यह कार उनके परिवार के लिए लकी रही। संजय का कहना है कि इस कार ने न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया,बल्कि समाज में भी उनका मान-सम्मान बढ़ाया। परिवार को लगा कि यह कार उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई हैं। इसलिए उन्होंने इसे एक खास सम्मान देने का फैसला किया।