विद्युत चोरी करने वालों में मची रही खलबली,24 से अधिक बड़े बकायदारों की कटी बिजली


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के चकिया क्षेत्र के बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी रोकने और बिजली राजस्व वसूली को लेकर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर मेगा चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान 24 से अधिक बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए और लगभग 50 उपभोक्ताओं से एक लाख 12 हजार की वसूली की।विभाग का लक्ष्य दिसंबर तक लाइन कमी को 15 प्रतिशत तक कम करना है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता प्रथम अरविंद कुमार के निर्देश पर उपखंड अधिकारी तृतीय संतोप कुमार,चकिया अवर अभियंता मनोज विश्वकर्मा और जागेश्वरनाथ के जेई जयप्रकाश के नेतृत्व में लाइन लास को कम करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नगर के वार्ड नंबर पांच (मां काली नगर),निर्भयदास और जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के सिकंदरपुर मल्लाह बस्ती में मेगा चेकिंग अभियान चलाया।डोर तो डोर विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए। दो दर्जन बड़े बकायदारों द्वारा बिजली राजस्व जमा न करने पर उनके कनेक्शन काट दिये गए। जिससे उनके घरों की बिजली गुल हो गई। विभागीय कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई।इस संबंध में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि लाइन लास रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए मेगा चेकिंग अभियान जारी रहेगा। टीम में अनिल यादव,रविंद्रनाथ दुबे,लालता बिंद,आशु सिंह,राजेश सोनकर, संतोष भारती,निरंजन खरवार,विजय कुमार,शिवकुमार मौर्य तमाम कर्मचारी शामिल थे।