सीआरपीएफ ट्रे़ड्समैन पीईटी,पीएसटी के लिए एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड,18 नवंबर से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ( टेक्निकल/ट्रेडमैन,पायनियर एंड मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ)- 2023 सीबीटी 2 में सफलता प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। पीईटी एवं पीएसटी की शुरुआत 17 नवंबर 2024 से की जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों को सीबीटी 2 मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज है वे तुरंत ही सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।अभ्यर्थियों को बता दें कि पीईटी/पीएसटी टेस्ट के साथ ही अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट/डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (डीवी)/डीएमई/आरएमई भी किया जायेगा। इसलिए अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं ताकी आप डीवी टेस्ट में सफलता प्राप्त कर सकें।