बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,इलाज के दौरान महिला की मौत,गांव में पुलिस बल तैनात


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मृत्यु से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया,जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से गांव में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।