जिले में देव दीपावली को देखते हुए रूट डायवर्जन और नो एंट्री का प्लान तैयार


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में लोक आस्था के पर्व देव दीपावली के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन नो एंट्री और नो एग्जिट प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही एसपी ने जनता से अपील की है कि देव दीपावली को देखते हुए जो नो एंट्री और रूट डायवर्जन का प्लान बनाया गया है उसे अमल में लाए,ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में लोक आस्था के पर्व देव दीपावली के दृष्टिगत चंदौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में दिनांक 14.11.2024 की रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 15.11.2024 की रात्रि 12.00 बजे तक सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट डायवर्जन प्लान व नो एंट्री पॉइंट लागू किया गया है ।
1.बिहार व चंदौली की तरफ से एनएच-19 (हाईवे) से आने वाले वाहन जिनको वाराणसी जाना होता है वे वाहन पचफेड़वा से सर्विस लेन पर न उतरकर सीधे हाईवे पकड़कर वाराणसी जाएंगे अर्थात पचफेड़वा से मुगलसराय की तरफ जाने वाला मार्ग बंद रहेगा ।
2.गंजी प्रसाद तिराहा उर्फ चकिया तिराहा मुगलसराय से मुगलसराय स्टेशन तक जाने वाले वाहनों को ही सिर्फ जाने दिया जाएगा अन्य वाहन को गोधना की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
3.गोधना से कोई भी वाहन जो बनारस की तरफ जाना चाहते हैं उनको सीधे हाईवे से बनारस जाना होगा गोधना से चकिया तिराहा की तरफ नहीं आ पाएंगे।
4.मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाते हैं वे वाहन सनबीम स्कूल जाने वाले रास्ते एफसीआई तिराहा से मुड़ कर साहूपूरी तिराहा से रामनगर की तरफ जायेगे ।
5.. जो वाहन रामनगर से पड़ाव की तरफ आते हैं उनको पीएसी तिराहा रामनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा तथा जो वाहन रामनगर पोखरा होकर पीएसी तिराहा पर आकर पड़ाव के लिए आना चाहते हैं उनको पीएसी तिराहा से ही रामनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा मतलब पीएसी तिराहा से कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ नहीं आएगा।
6.14.11.2024 की रात्रि 12:00 बजे से 15.11.2024 की रात्रि 12:00 बजे तक कोयला मंडी से कोई ट्रक पड़ाव की तरफ न जाएगी और ना ही पड़ाव की तरफ से कोई ट्रक कोयला मंडी आएगी।