मुग़लसराय के जीटी रोड पर पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा लगाया गया निशान


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में सिक्स लेन के लिए पड़ाव चौराहे से मुग़लसराय के सुभाष पार्क तक सिक्स लेन और सुभाष पार्क से समाजवादी पार्टी कार्यालय तक फोर लेंथ बनना है। इसके लिए आज गुरुवार को करीब 3 बजे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा मुग़लसराय जी.टी रोड पर पीडब्लूडी के अधिकारियों ने पैमाइश कराने के बाद लाल निशाना लगाया। पड़ाव से गोधना तक प्रस्तावित सिक्स लेन का निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा सके।

चन्दौली जिले के पड़ाव से मुग़लसराय होते हुए गोधना मोड़ तक बने वाले चौड़ीकरण के बीच मे जो भी बधा बन रही है दुकान व मकान उनको पहले से ही अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया जा रहा है की वह अपन व्यवस्था पहले से ही कर ले ताकि कार्य करने मे कोई बाधा ना हो। इस समय पड़ाव चौराहे से कैलासपुरी तक करीब आठ किलोमीटर के हिस्से मे काम चल रहा है। दुलहीपुर में कुछ महीने पहले पीडब्लूडी ने जितने भी अतिक्रमण को हटवाया है। आज पीडब्लयूडी के अधिकारियो के द्वारा गुरुवार को मुग़लसराय जीटी रोड के सभी दुकानों पर लाल निशान लगा दिया गया है।