तीन बोरी खाद के साथ तीन युवक गिरफ्तार


संपादक नागेश्वर चौधरी
ठूठीबारी(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.11.2024 को का0 प्रमोद यादव मय हमराह का0 अँशुम यादव के त्वरित पुलिसिंग करते हुए थाने के एसएसबी रोड से तस्करी हेतु ले जा रहे 02 बोरी यूरिया खाद व 01 बोरी डीएपी खाद की बरामदगी हेतु दविश देकर 03 अभियुक्तगण व 02 बोरी यूरिया व 01 बोरी डीएपी खाद व एक भारतीय मोटरसाइकिल हीरो स्पेंलडर प्लस और दूसरा नेपाली मोटरसाइकिल डिस्कवर को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में हिरासत पुलिस में लेकर स्थानीय थाने से कस्टम एक्ट में दाखिला कर निजामुद्दीन पुत्र सहरे आलम उम्र करीब 19 वर्ष,इसहाक पुत्र मुस्तफा उम्र 23 वर्ष निवासीगण परसामलिक थाना परसामलिक जनपद महराजगंज और संजय कुमार पटनवार पुत्र श्रीपति दास पटनवार उम्र 40 वर्ष साकिन फरौती रामनगर थाना नवलपरासी जनपद नवलपरासी राष्ट्र नेपाल उपरोक्त वाहन व खाद आदि को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी रवाना किया गया।