

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
लखनऊ। सरकारी अस्पतालों के आपरेशन थियेटर (ओटी) व लेबर रूम में अब मोबाइल फोन और कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी चिकित्सकों व कर्मियों को इस नियम का सख्ती से पालन करना होगा। ओटी व लेबर रूम में किसी चिकित्सक या कर्मी के पास मोबाइल या कैमरा मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेबर रूम में डाक्टर के अलावा किसी पुरुष कर्मचारी के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरगांव में महिला की नसबंदी करते हुए वीडियो प्रसारित होने के बाद मोबाइल फोन और कैमरा पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में इसे सख्ती के साथ लागू कराने के आदेश दिया है। किसी ट्रेनी पुरुष कर्मी को भी उसमें प्रवेश की इजाजत न दी जाए। आठ नवंबर को सीएचसी हरगांव में महिला की नसबंदी करते हुए वीडियो प्रसारित होने के बाद दो डाक्टर सहित छह पर कार्रवाई की गई थी।