रेलवे जीआरपी पुलिस ने करीब 22 लाख के मूल के चोरी हुए 150 मोबाइल,कार्यवाही के बाद यात्री को वापस सौंप दिया


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: जिला के मुग़लसराय (डी.डी.यू )जंक्शन पर रविवार को चोरी हुए 150 मोबाइल यात्रियों को कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 22 लाख के लगभग बताई जा रही है। वही इसमें शामिल आरोपियों को पहले ही जीआरपी जेल भेज चुकी है। मोबाइल मिलने पर यात्री काफी ख़ुश नजर आ रहे थे। जीआरपी कोतवाल सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों दर्जनों की संख्या में ट्रेनों में सवार और प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत यात्रियों की मोबाइल चोरी हो जा रही थी। यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी में की। उसके बाद यात्रियों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके खोजबीन शुरू हुयी। इस दौरान जीआरपी की सर्विलांस टीम ने बिहार,पश्चिम बंगाल,एमपी,दिल्ली आदि प्रदेश से चोरी किये गये मोबाइलों को बरामद किया। फिर मोबाइल चोरी में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस क्रम में कोर्ट के निर्देश और कागजी कार्रवाई के बाद दर्जनों की संख्या में यात्रियों को रविवार की दोपहर थाने पर बुलाया गया। इसके बाद बरामद मोबाइल सौंप दिया गया। इन सभी मोबाइल का मूल लगभग 22 लाख रूपये के करीब बताया जा रहा है। यात्री मोबाइल मिलने के बाद काफ़ी ख़ुश नजर आये और जीआरपी पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस टीम में एसआई स्वतंत्र सिंह,राधामोहन द्विवेदी,सिपाही सुरेन्द्र सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।