युवाओं को रोजगार के लिए शासन ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का किया शुरूआत


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: जनपद के युवक-युवतियों को रोजगार करने और उसके विस्तार के लिए सरकारी फंड मिलने का सुनहरा मौका आया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरू कर दी है। इसमें रोजगार के लिए अधिकतम पांच लाख तक का ऋण बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा। महराजगंज में एक हजार युवक-युवतियों को लाभ दिलाए जाने का लक्ष्य है।
उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि,इस नई योजना से आर्थिक मदद के जरिए सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यमों को बढ़ावा व गति प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन अभी आवेदन की वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया है। इसे शुरू होने में करीब 15 दिन लग सकते हैं। आवेदन व अन्य ज़रूरी जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र महराजगंज में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर किया जा सकता है। चयन के बाद आवेदन को उद्योग व सेवा क्षेत्र की अधिकतम पांच लाख रूपये तक की परियोजना के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जिसे चार वर्ष के अंदर लौटाना होगा। चार वर्ष के भीतर समय से कर्ज चुकाने पर फिर से कर्ज दिया जाएगा। दूसरे चरण के कर्ज में अधिकतम दस लाख रूपये तक कर्ज दिया जाएगा। लेकिन इसमें 50 प्रतिशत धनराशि ब्याजमुक्त रहेगी। शेष 50 प्रतिशत धनराशि पर पांच प्रतिशत की दर से ब्याज लगाया जाएगा। दूसरी बार के कर्ज को तीन वर्ष में चुकाना होगा।
इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों का परियोजना लागत का 15 प्रतिशत,अन्य पिछड़ा वर्ग को 12.5 प्रतिशत,अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांगजन के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा। लाभार्थी को परियोजना लागत अथवा अधिकतम पांच लाख जो कम हो का 10 प्रतिशत, मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा।