G20 सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, मंत्रोच्चारण के साथ हुआ स्वागत


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंच गए हैं। जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान यहां रहने वाली स्नेहा ने पीएम के सामने गरबा का प्रदर्शन किया और उन्हें हाथों से बनाई एक पेंटिंग भी सौंपी। स्नेहा ने कहा, “यह बेहतरीन था। वह हमारे पास आए और हमसे पेंटिंग के बारे में पूछा। वह बहुत खुश थे। हमने दो हफ्ते तक गरबा की प्रैक्टिस की। साओ पाउलो और रियो डी जेनेरो से कई लड़कियां आईं। मैं चाहती थी कि वह पेंटिंग देखें और इस पर ऑटोग्राफ दें। मैं बहुत खुश हूं।”