आपूर्ति में सुधार से 22 प्रतिशत से ज्यादा घटा टमाटर का मूल्य


संपादक नागेश्वर चौधरी
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि आपूर्ति में सुधार के कारण टमाटर के मूल्य में मासिक आधार पर 22.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। मंत्रालय के अनुसार,14 नवंबर को टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 52.35 रुपये प्रति किलोग्राम जो 14 67.50 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसी अवधि के दौरान दिल्ली की आजादपुर मंडी में बढ़ती आवक के कारण माडल थोक मूल्य में लगभग 50 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गई, जो 5,883 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र के पिंपलगांव,आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले और कर्नाटक के कोलार जैसे प्रमुख बाजारों से भी इसी तरह की कीमत में सुधार की सूचना मिली है। हालांकि,मदनपल्ले और कोलार के प्रमुख टमाटर केंद्रों पर आवक कम हो गई है,लेकिन महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और गुजरात से मौसमी आपूर्ति के कारण कीमतों में कमी आई है।इससे देशभर में आपूर्ति की कमी पूरी हो गई है। मंत्रालय का कहना है कि मौसम की अनुकूल स्थिति ने पैदावार और खेतों से उपभोक्ताओं तक सप्लाई चेन के सुचारू संचालन में मदद की है। 2023-24 में टमाटर उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ 213.20 लाख टन होने का अनुमान है।