टेक-व्यापार जगत
आईओएस 18.2 में मिलेंगे इंटेलिजेंस फीचर


प्रांजल केसरी
एपल आईओएस 18.2 अपडेट को अगले महीने पेश करने वाली है। अपडेट में कंपनी एपल इंटेलिजेंस फीचर उपलब्ध कराएगी। आईओएस 18.2 के अपग्रेड में ओपन एआई का चैट जीपीटी इंटीग्रेशन होगा। दावा है कि इससे यूजर जब आईफोन पर सिरी को एक्टिव करेंगे तो उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा सटीक जवाब मिलेंगे। यह आईफोन 15 प्रो और टॉप मॉडल में काम करेगा। इसके लिए यूजर्स को अपनी आईफोन भाषा को अंग्रेजी पर सेट करना होगा। वर्तमान में केवल इसी भाषा वाले यूजर्स को अपडेट मिल रहा है।