सीडीओ द्वारा राजकीय आईटीआई की विभिन्न योजनाओं की गई समीक्षा


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा बताया गया कि राजकीय आईटीआई संस्थान में 85% प्रवेश पूर्ण कर लिया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में डुअल सिस्टम ट्रेंनिंग कोर्स के संबंध में चर्चा की गई तथा कोर्स को शीघ्र ही स्टार्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में टाटा टेक्नोलॉजी के अंतर्गत दोनों आईटीआई में तीन-तीन कोर्स का चयन करते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ड्यूल सिस्टम एंड ट्रेनिंग तथा भारत सरकार की अप्रेंटिस योजना के बारे में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण केंद्रों के नियमित अनुश्रवण हेतु समस्त जिला समन्वय कौशल विकास मिशन को निर्देशित किया गया।