समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने नाली सफाई और सड़क मरम्मत की मांग पर किया प्रदर्शन


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: जिला में समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने नाली सफाई और सड़क मरम्मत की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान चंद्रभानु यादव ने कहा कि साल भर नाली जाम होने के कारण सफाई के अभाव में नाली का पानी सड़क पर लगातार बह रहा है। इसके कारण सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जबकि इस मार्ग से नौगढ़,चकिया सहित पड़ोसी जनपद मिर्जापुर के भी लोगों का आवागमन होता है। सड़क खराब होने के कारण आए दिन राहगीर और छात्र-छात्राएं गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। जबकि इस सड़क पर मिर्जापुर और चंदौली जिले के आलाधिकारियों का भी आवागमन होता है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के अलावा सपा मजदूर सभा का प्रतिनिधिमंडल भी जिला प्रशासन से शिकायत कर चुका है। इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। चेताया कि यदि एक सप्ताह में समस्या समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन और धरना देने को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में कृष्णा यादव,मुकेश गोंड़,राजेश यादव कैलाश यादव,मुकेश गोंड़,अनूप यादव,संजय यादव,अमित यादव,मोहित यादव,विशाल गोंड़,विकाश गोंड़,मनोज यादव आदि शामिल रहे।