

प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। महाकुंभ को लेकर नई दिल्ली के अशोका होटल में शुक्रवार को ’महाकुंभ-2025 प्रील्यूड’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य संगम नगरी प्रयागराज और वहां के तीर्थ स्थलों की झलक पेश करना है।
कार्यक्रम में भूटान,नेपाल,इंडोनेशिया,श्रीलंका,यूएसए, मलेशिया,म्यांमार,यूनाइटेड किंगडम,मॉरीशस,दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया,सऊदी अरब,पोलैंड,ब्राजील,नाइजीरिया,जापान आदि देशों के राजदूत,उच्चायुक्त एवं उच्चायोग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।