आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं से पीड़ित युवक हाइटेंशन पोल पर चढ़कर किया आत्महत्या का प्रयास


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे 23 वर्षीय युवक ने शुक्रवार सुबह हाईटेंशन विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से युवक की जान बचाई जा सकी। घटना मिठौरा क्षेत्र के खोस्टा गांव की है। जानकारी के अनुसार,गांव के यादव टोला निवासी योगेंद्र यादव सुबह हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। टहलने निकले ग्रामीणों ने उसे देखकर शोर मचाया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर जुट गए। युवक को नीचे उतारने की कोशिशें बेकार साबित हुईं, क्योंकि वह बार-बार पोल से कूदने की धमकी दे रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक शिवम कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को समझाकर घर भेज दिया। युवक की माँ माधुरी के अनुसार,योगेंद्र परिवार में पांच बच्चों में चौथे स्थान पर है। वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो चुका है,जिससे वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त था। परिवार पर राजस्व से संबंधित मुकदमा 2014 से चल रहा है। वहीं,उसकी मां का एक महीने से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में डेंगू का इलाज चल रहा है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। इन सभी समस्याओं के चलते युवक मानसिक रूप से अस्थिर हो गया था और यह कदम उठा लिया। पुलिस ने युवक को समझाकर परिजनों को सौंप दिया।