चोरों ने हेवती में कई दुकानों का शटर तोड़ किया लाखों की चोरी


दुर्गेश प्रजापति संवाददाता
सिसवा बाजार : कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हेवती चौराहा स्थित शुक्रवार को रात में कई दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने कई लाखों रुपये नकदी व सामान उड़ा दिया। हेवती चौराहा पर स्थित कपड़े का दुकान अन्नूर वस्त्रालय व कृष्ण ज्वेलर्स,रितु ज्वेलर्स दुकान में सोने चांदी कपड़े के दुकान में चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर ली जब शुक्रवार के शाम को दुकानदार मालिक ने दुकान को बंद करके घर चेले गए। देत रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े व सोने चांदी नकदी चुरा ले गए। सुबह जब किसी ने दुकानदार मालिक को इसकी सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए।

जब दुकान पर पहुंचे तो कपड़े का दुकान का ताला टूटा था और अंदर सामान बिखरा था। बाक्स में रखा लाखों रुपये नकदी भी गायब था। मौके पर पहुंची कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने टीम के साथ घटनास्थल के जांच किय और कहे की मामल संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।