

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। आज दिनांक 7/12/2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम निचलौल को संबोधित ज्ञापन दिया और मांग किया कि निचलौल क्षेत्र के दर्जनों मुख्य मार्गों पर बने पूल-पुलिया के रेलिंग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है जिसे शासन और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जो आने वाले समय में बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है इस समय ठंड का मौसम चल रहा है और कोहरा पड़ रहा है रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण कोई भी राहगीर गिर सकता है बड़े हादसे को रोकने के लिए पूल-पुलिया के क्षतिग्रस्त रेलिंग की तत्काल मरम्मत कराई जाए या नया निर्माण कराई जाए।
ज्ञापन देते समय दशरथ प्रजापति,आदिल अंसारी,परमानंद भारती,शहाबुद्दीन,सीताराम,सूरज,नूर आलम,लालू गुप्ता,आजम अंसारी,पंकज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।