स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार,दो फरार


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
घुघली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.11.2024 को रात्रि में ग्राम बल्लोखास में स्वर्ण व्यवसाई की दुकान का ताला तोड़कर सोने व चादी के आभूषण व नकदी रुपया अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 430/2024 धारा 305/331 (4) बीएनएस पंजीकृत हुआ था जिसमें अज्ञात चोरो की तलाश की जा रही थी कि पुनः अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम गोपाला में दिनांक 28.11.2024 को स्वर्ण व्यवसाई की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था। उक्त घटनाओ का सफल अनावरण व अज्ञात चोरो की तलाश की जा रही थी की दिनाक 09/10.12.2024 की रात्रि में गोपाला टोला करमहा मोड़ पर पिकेट लगाकर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक मोटर साईकिल पर चालक सहित तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस चेकिंग को देखकर मोटर साईकिल पीछे मोड़कर भागना चाहे कि एक व्यक्ति जो पीछे बैठा था गिर गया जिसे पुलिस द्वारा मौके से पकड़ लिया गया शेष अन्य दो व्यक्ति अन्धेरा व कोहरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हुए पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अर्जुन राजभर पुत्र उत्तीम राजभर निवासी मोहन पट्टी थाना महुआ महुआडीह जनपद देवरिया जिसकी जामा तलाशी के दौरान एक बोरे से लोहे की सब्बल वा लोहे की छैनी तथा पहने हुए पैन्ट के दाहिने जेब से 01 जोडी पायल सफेद धातु,02 जोडी बिछिया सफेद धातु तथा 2150 रुपया मिला जिसको पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपने साथी संदीप कुशवाहा पुत्र भरत कुशवाहा निवासी कोटवा टोला बसावन थाना महुआडीह जनपद देवरिया व उसका एक साथी नाम पता अज्ञात जो भागने में सफल हुए के साथ मिलकर ग्राम बल्लोखास में हुई स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से हुई चोर की घटना में खर्च के उपरान्त बचा हुआ आभूषण व रुपया बताया तथा ग्राम गोपाला में भी अपने उक्त दोनो साथियो के साथ मिलकर स्वर्ण व्यवसाई की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया। तस्दीक होने पर पकड़ा गया व्यक्ति अर्जुन राजभर उपरोक्त उक्त दोनो घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त है जिसके पास से चोरी के आभूषण,नकदी रुपया व चोरी करने का उपकरण बरामद हुआ है कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त का आनलाईन अपराध चेक किया गया तो जनपद कुशीनगर में भिन्न-भिन्न थानो पर नकबजनी,चोरी के अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
आपराधिक इतिहास
➤मु0अ0सं0 249/2023 धारा 380/457 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 310/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
➤मु0अ0सं0 324/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 324/2023 धारा 380/457 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
➤मु0अ0सं0 579/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
➤मु0अ0सं0 29/2024 धारा 380/457/411/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 33/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 46/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 60/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
➤मु0अ0सं0 66/2024 धारा 380/457/411/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 67/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
➤मु0अ0सं0 89/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
➤ मु0अ0सं0 199/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
➤मु0अ0सं0 249/2024 धारा 380/457 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह,उ0नि0 हरिप्रकाश यादव,उ0नि0 संजय कुशवाहा,हे0का0 विनय कुमार सिंह,हे0का0 रामकृपाल,का0 राहुल कुमार,का0 बलराम यादव मौजूद रहें।