जिलाधिकारी द्वारा खजुरिया मार्ग का किया गया निरीक्षण


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 10-12-2024 को सिद्धार्थ नगर जिलाधिकारी द्वारा शहर से सटे खजुरिया मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी 15- फरवरी 2025 तक मार्ग का पूरी तरह निर्माण हो जाना चाहिए इसी के साथ विद्युत विभाग को आदेश दिए कि विद्युत पोल को उचित स्थान पर शीघ्र लगाए। जिससे मार्ग निर्माण सुचारू रूप से हो सके। इसी के साथ ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहे कि सड़क निर्माण का कार्य उसका मार्ग से प्रारम्भ कराएं और निर्माण कार्य मे तेजी लाएं किसी प्रकार का क्षति किसी को न होने पाए मार्ग निर्माण का कार्य अधिकतर रात्रि के समय कराए जिससे जाम की समस्या न हो नाली निर्माण वाले ठेकेदार को 10% की कटौती करके भुगतान करने का निर्दश ईओ को दिये और कहे 10 दिन बाद पुनः निरीक्षण करने आऊंगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर नगर पालिका अध्यक्ष गोबिन्द माधव विद्युत अभियंता,अधीक्षण अभियंता और नगर पालिका के ईओ आदि उपस्थित रहे!