सिद्धार्थनगर
अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी,एक की मौत,चार अन्य घायल


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। रात्रि के समय कार अनियंत्रित होकर उस समय सड़क के किनारे खाई में गिर गयी,जब कार सवार देर रात्रि मन्नी जोत चौराहे से आरकेस्ट्रा देखकर वापस अपने घर आ रहे थे,कि रास्ते मे डुमरियागंज थाना क्षेत्र के नेबुआ गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी सड़क के किनारे गहरा खाई था जो काफी पानी से भरा था कार में पांच लोग बैठे थे,जिसमे से एक की मौत हो गयी दूसरे की हालत गम्भीर और अन्य लोगों को हल्का-फुल्का चोटे लगी। सभी सवार भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव के निवासी बताए जाते है घायलो को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद मेडिकल कालेज बस्ती इलाज कराने के लिए भेज दिया गया !