किसानो को किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों पर होगी कार्यवाही


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। धान खरीद वर्ष 2024_25 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज दिनांक 12.12.2024 को एक बैठक की गई जिसमे अपर जिलाधिकारी वि०रा० उमाशंकर के अलावा खाद्यविपणन अधिकारी गोरखनाथ,एआर कोआपरेटिव राजेश सिंह,प्रबन्धक एफसीआई,पीसीएफ मन्डी सचिव मार्केटिग इन्सपेक्टर और समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे बैठक मे जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर धान खरीद वर्ष 2024-25 की समीक्षा करते हुए धान की कम खरीदारी करने वाले केन्द्र प्रभारियों पर नाराजगी ब्यक्त किए सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किए कि कम से कम 300 किसानो का पंजियन करें और धान खरीदारी मे तेजी लाए इसके अलावा फोन करके किसानो को धान क्रय केन्द्रों पर बिक्री हेतु लाने को प्रेरित करे।

सभी केन्द्र प्रभारी को प्रतिदिन प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष खरीदारी करने को कहे एफसीआई के केन्द्रों पर प्रतिदिन 10 मी० टन धान खरीदारी करने का निर्देश दिए और लापरवाही करने पर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी भी दिए साथ ही साथ किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या होने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के ऊपर कड़ी कारवाई करने की चेतावनी देते हुए कहे कि 48 घन्टे के अन्दर किसानो को मूल्य का भुगतान मिल जाना चाहिए इसी के साथ सभी केन्द्र प्रभारियों से कहे कि केन्द्रों पर धान का स्टाक न लगाए खरीद के बाद मिलरो को धान भेज दे !