वैज्ञानिकों ने ही की भारत की विश्व मे पहचान कायम- डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जिले के फरेंदा विकासखंड अंतर्गत शनिवार को स्कॉलर्स एकेडमी आनंद नगर में विद्यालय के 15वें वर्ष पूर्ण होने पर भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से किया। मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि वैज्ञानिकों ने ही कायम की भारत की पहचान विश्व में कायम की। विशिष्ट अतिथि फरेंदा उप जिलाधिकारी मुकेश कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध पटेल रहे,विद्यालय के प्रबंधक सैयद अरशद ने कहा कि अपने पिता समाजसेवी डॉक्टर एस एम अब्दुल्ला की सपने को साकार करने के लिए 2010 में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय खुलवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी सिंह ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के लिए जाना जाता है उसकी पहचान अपने आप बन जाती है मुख्य अतिथि ने टॉपर बच्चों को स्कॉलरशिप एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह प्रबंधक सैयद अरशद निर्देशक अदनान अब्दुल्ला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद विनोद गुप्ता विद्यालय के स्टाप तूफेल अहमद,मृत्युंजय पांडे,विशाल श्रीवास्तव,इंद्रजीत पासवान,विशाल मिश्रा,विष्णु देव त्रिपाठी आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।