24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा: घुघली पुलिस की त्वरित कार्रवाई


-महराजगंज के थाना घुघली क्षेत्र में ग्राम हरपुर महन्थ के ग्राम प्रधान के घर हुई थी चोरी
-पुलिस टीम ने 17 दिसंबर को पकड़ी विशुनपुर नहर पुलिया के पास से तीन अभियुक्त दबोचे
-अभियुक्तों के पास से चोरी के जेवरात,नकदी,सैमसंग टैबलेट और चार्जर बरामद किए
-अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: जनपद के थाना घुघली क्षेत्र में ग्राम हरपुर महन्थ के ग्राम प्रधान सचिदानन्द के घर हुई चोरी का घुघली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण किया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। घटना 15 दिसंबर को ग्राम प्रधान के घर में हुई थी,जहां चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर ₹35,000 नकदी,एक सैमसंग टैबलेट,चार्जर और कीमती जेवरात चोरी कर लिए थे। इसके संबंध में थाना घुघली पर मामला दर्ज किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान 17 दिसंबर को पुलिस टीम ने पकड़ी विशुनपुर नहर पुलिया के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश (33 वर्ष),संतोष चौधरी (22 वर्ष) और एक नाबालिग अभियुक्त शामिल हैं। जो तीनों अभियुक्त हरपुर महन्थ थाना घुघली जनपद महराजगंज के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान,बची हुई नकदी और जेवरात बरामद किए गए। बरामद सामान में पीली धातु के आभूषण,सफेद धातु के सामान और सैमसंग टैबलेट व चार्जर शामिल हैं। चोरी का खुलासा करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी में घुघली पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई सराहनीय है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया।
इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष कुवर गौरव सिंह,उ0नि0 मनोज कुमार यादव,उ0नि0 अजय कुमार सिंह,हे0का0 अशोक कुमार सिंह,हे0का0 रामकृपाल यादव,का0 बृजेश कुमार शामिल रहे।