

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। जनपद के थाना क्षेत्र टिकुलहिया गांव के पास से शुक्रवार को एसडीएम ने तस्करी की चाइनीज लहसुन लदी पिकअप को बरामद कर ली। जबकि पिकअप चालक मौके से भागने में सफल रहा। उसके बाद एसडीएम ने टीम की मदद से चाइनीज लहसुन लदी पिकअप को कब्जे में लेकर मंडी परिसर लाया। जहां पर एसडीएम ने तत्काल पिकअप पर लदी 109 बोरी लहसुन को जलवाकर नष्ट करा दिया। जबकि पिकअप को सीज करने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई चाइनीज लहसुन लदा है। जिसे तस्कर टिकुलहीया गांव के रास्ते कही भेजने के फिराक में है। उन्होंने उक्त सूचना के बाद टीम को लेकर टिकुलहिया गांव से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर पहुंच गए। इसी बीच कुछ देर बाद एक संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी। जिसे रोक तलाशी ली गई, तो पिकअप में तस्करी की 109 बोरी चाइनीज लहसुन लदी बरामद हुई। इसी बीच पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। उसके बाद टीम की मदद से चाइनीज लहसुन लदी पिकअप को कब्जे में लेकर मंडी परिसर लाया गया। जहां पर चाइनीज लहसुन को नीचे उतार तत्काल आग जलाकर नष्ट कर दिया गया। वही बगैर नंबर प्लेट के पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।