सीएचसी विक्रमजोत बस्ती के प्रांगण में नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी-बस्ती के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विक्रमजोत बस्ती के प्रांगण में आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान,गीता वाटिका,गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें आए 122 मरीजों में कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की गई। इस शिविर में सबसे ज्यादा दिखाने आने वाले पुरुषो में माउथ,लंग,प्रोस्टेट,ब्रेन,फेफड़ों का कैंसर,पेट,त्वजा आदि में समस्या से जूझ रहे। लोग आए जबकि महिलाओं में स्तन,मुंह,गर्भाशय,अंडाशय की समस्या वाले लोग आए। इनकी समस्या समझकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.सी.पी.अवस्थी तथा सहायक चिकित्सक डॉ.राकेश श्रीवास्तव द्वारा बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन कर उनमें कैंसर होने की लक्षण की जांच की तथा उचित सलाह और परामर्श दिया।

कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। सभी दिखाने आए मरीजों को कैंसर अस्पताल की तरफ से भरपूर मात्रा में नि:शुल्क दवा भी दी गई। कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित ए.एन.एम.,संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल में आए लोगों को डॉ.राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर आम तौर पर शरीर के किसी एक हिस्से में उत्पन्न होकर दूसरी जगह फैल जाता है। कैंसर कई प्रकार के होतें हैं जैसे फेफड़े का कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर,स्तन कैंसर,त्वजा कैंसर,किडनी कैंसर,सर्वाइकल कैंसर,रक्त कैंसर,माउथ कैंसर,गले का कैंसर,ब्रेन ट्यूमर आदि प्रमुख हैं। लाखों लोगों को हर साल इस घातक बीमारी का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग इससे मुकाबला करते हैं जबकि कुछ लोग इसके आगे हार मान जाते हैं। प्रारंभिक 2 चरणों में कैंसर पाए जाने पर कई प्रकार के कैंसर का इलाज किया जा सकता है। कैंसर की बीमारी पूरी तरह से लाइलाज नहीं है,यदि समय रहते इसकी पहचान कर उचित इलाज शुरू कर दिया जाए तो इस खतरनाक बीमारी से भी मरीज निजात पा सकता है। हालांकि इस समस्या से निपटना तब मुश्किल हो जाता है जब यह बढ़ जाती है। हैं। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए,तो कैंसर ठीक हो जाता है। वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने लोगों को समझाया कि हरियाणा में बंधवारी,मंगेर और डेरा की बस्तियों में कैंसर से संबंधित मौतों की कई घटनाएं हुई हैं जो लैंडफिल से प्रदूषण के वजह से हुई। लैंडफिल से जहरीला रिसाव पानी की आपूर्ति में रिस गया है,जिसका स्थानीय लोग वर्षों से उपभोग कर रहे हैं। इसी वजह से हर साल कैंसर से बहुत लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। अतः साफ वातावरण रखना भी कैंसर को रोकता है।
सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक,विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक,पोस्टर,लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे में जागरुक कर सकें।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आसिफ फारूकी.अंसारी,डॉ.राकेश श्रीवास्तव,डॉ.दीपक वर्मा,डॉ.शंकर,अजय श्रीवास्तव,राजकुमार सिंह,निधि सिंह,अतुल पांडेय,भूपेन्द्र सिंह,रामसूरत सिंह,नारद मुनि,स्वास्थ्य केन्द्र में आए डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों आदि का कार्य सराहनीय रहा।