1226 ग्राम अवैध गाँजा के साथ एक युवक गिरफ़्तार


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के अगुवाई में बार्डर पर हो रहे अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के रोकथाम के दृष्टिगत दिनांक 20.12.2024 को देर रात्रि में थाना स्थानीय पर उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी खनुआ) मय हमराह का० अमरेश राय व का0 बृजेश कुमार व एसएसबी के उप सेनानायक अभिनव कुमार सिंह,उ0नि0/जीडी जतीन,स0उ0नि0/जीडी प्रवीन कुमार शाकिया,हे0का0/जीडी मार्कण्डेय,का0/जीडी जीवन कुमार द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त शिवपूजन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर टोला सेमरा थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 34 वर्ष जिसके पास से 1226 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ को थानान्तर्गत क्षेत्र एसएसबी रोड डण्डा हेड पुल के पास से से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 187 / 2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिवपूजन उपरोक्त के पंजीकृत किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शिवपूजन उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय जनपद महराजगंज अग्रेषित किया गया।