

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कर्नल विजन एकेडमी बहरौली में आए दिन नई-नई एक्टिविटी होती रहती है पढ़ाई के साथ-साथ यह विद्यालय नए-नए क्रियाकलापों व गतिविधियों के लिए जाना जाता है हाल ही में उस विद्यालय में जीके कंप्टीशन और डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ था,जिसमें लगभग 40 विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग किए थे।
आपको बता दें कि आज फिर इस विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए विद्यालय की छात्रा को प्रधानाचार्या बनाया गया और अन्य दस छात्राओं को सहायक अध्यापिका बनाया गया। कक्षा 5वीं की छात्रा अंशिका भारती को एकदिन की प्रधानाचार्या तथा सहायक अध्यापिका रीना चौहान,श्वेता पटेल,पल्लवी गुप्ता,नेहा यादव,सलोनी तिवारी,अंकिता कसौधन,अनुष्का कसौधन,नेहा मद्धेशिया,काजल मद्धेशिया,खुश्बू चौधरी को बनाया गया। इन सभी छात्राओं ने विद्यालय में पठन-पाठन के कार्यो को सुचारू रूप से संचालित किया तथा प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापको के साथ विद्यालय के भविष्य में होने वाले कार्यो की समीक्षा की तथा विभिन्न प्रकार के सुझाव प्रकट किए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अहमद रज़ा, सहायक अध्यापक अजीत कन्नौजिया,दीपेश श्रीवास्तव, आनन्द ज्योति व सहायक अध्यापिका गुड़िया कसौधन, सपना गुप्ता,शालिनी मिश्रा,अंजली गौड़,अर्चना विश्वकर्मा, प्रिया मिश्रा,अंजू यादव,मोहिनी मोदनवाल विद्यालय के अन्य सदस्य कमरान,सोनू,साधुशरण,सुनीता प्रजापति, संजय गुप्ता,पिंटू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे ………