काली महाल में शुक्रवार के भोर मे 55 वर्षीय महिला की रॉड से पीट कर हत्या


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत काली महाल में शुक्रवार की भोर में देशी शराब के दुकान के सामने एक 55 वर्षीय महिला का रॉड से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कालीमहाल में देशी शराब के दुकान के सामने 55 वर्षीय हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। हीरावती चखना बेचकर अपना जीवन को चलाती थी। वहीं उसका पुत्र गोबिंद ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता है और पास में ही अपना मकान बनकर रहता है। हर रोज गोविंद अपना रात में अपना ई रिक्शा यही खड़ा कर,मां से मिलकर अपने घर चला जाता था।बृहस्पतिवार की रात भी वह अपना ई-रिक्शा खडाकर मां से मिलने ने बाद घर चला गया।शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखी थी। घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुत्र ने रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है।क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि काली महाल में घटना स्थल के समीप देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता था। क्षेत्र की रहने वाली रंजन जायसवाल,मीरा देवी समेत अन्य महिलाओं ने कहा है कि क्षेत्र से शराब का दुकान हटाए जाने के लिए एसडीएम तक से गुहार लगायी गई थीं। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। कहा जा रहा है कि शराब पीकर अक्सर लोग विवाद करते थे। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।