जिला में इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम लगातार कर रही सेवा,आधी रात को किया कम्बल वितरण


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: जिला मे इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर रात 12 बजे के बाद किया गरीबो के लिए कम्बल वितरण। जिला कॉर्डिंनेटर ने बताया की इतने रात में वितरण करने विचार इस लिए किया गया ताकि जो असल में जरूरतमंद है उनके तक हम अपनी सेवा पंहुचा सके। जिला में इंडियन रोटी बैंक हर वर्ष की तरह इस वर्ष के प्रारम्भ होने के साथ रात के करीब 12:20 इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली टीम के सदस्य इतना ज्यादा ठंड होने के बावजूद अपने कर्तव्य को निभाया और जिला कोर्डिनेटर शोएब खान और शहला शाहाब महिला कोऑर्डिनेटर के साथ टीम के सदस्य दानिश,आरजू,मोहम्मद और शिबू,जिनके सहयोग से आज इस ठण्ड में जो फुटपाथ रहते है एवं बेघर है और हॉस्पिटल में उनको मेरे साथ जाकर कम्बल वितरण कराया और स्वास्थ्य प्रमुख सलाहकार डॉ हुजैफा सर ने भी वितरण किया।