चन्दौली

अज्ञात व्यक्ति ने मासूम बच्ची का किया अपहरण,पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए बच्ची को किया बरामद

Spread the love



ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुल्हीपुर स्थित 52 बीघा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अपने घर के सामने खेल रही तीन साल की बच्ची का अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर उठा लिया था। बच्ची के अचानक गायब होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर दी। पुलिस की सक्रियता से बच्ची को कुछ ही घंटे बाद सीसीटीवी के माध्यम से बरामद कर लिया। दुल्हीपुर क्षेत्र के रिजवान अहमद की तीन साल की पुत्री अपने घर के सामने खेल रही थी। गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर बच्ची को अपने साथ ले गया। बच्ची के अचानक गायब होने पर परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया। पिता ने तुरंत दुल्हीपुर चौकी पर लिखित तहरीर दी। सूचना मिलते ही दुल्हीपुर चौकी प्रभारी अरशद जानी सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्ची की तलाश में जुट गए। पुलिस ने आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ नाकाबंदी कर संदिग्ध से पूछताछ शुरू की। साथ ही बच्ची के अपहरणकर्ताओं की खोज में सभी रास्ते की निगरानी शुरू कर दी गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए दुल्हीपुर चौकी प्रभारी अरशद जानी ने सीसीटीवी के माध्यम से बच्ची को कुछ ही घंटे बाद बरामद कर लिया। बच्ची तड़पते हुए और डरी सहमी हालत में मिली लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित थी। पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया,इसके बाद परिजनों ने राहत की सास ली। परिजनों को डर था कि कुछ दिन पहले बहादुरपुर गांव में 8 वर्षीय बच्ची का एक बोरे में संदिग्ध परस्थिति में शव मिला था। जो बच्ची देर शाम मच्छर मारने की अगरबत्ती लेने दुकान गई थी। इसी डर की वजह से पुलिस को परिजनों ने तहरीर दी। लेकिन चंदौली पुलिस ने तहरीर मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए एक घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला। इसके बाद परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस का धन्यवाद किया। इस संबंध में दुल्हीपुर चौकी इंचार्ज अरशद ने बताया कि एक व्यक्ति बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। सीसीटीवी के माध्यम से बच्ची को बरामद किया है। जबकि ग्रामीणों के सहयोग से एक व्यक्ति को पड़कर थाने पर पूछताछ की जा रही है। आप भी सीसीटीवी कैमरे को साफ देख सकते हैं की बच्ची को साथ लेकर जा रहा अज्ञात व्यक्ति का दिल नहीं पिघल रहा है। बच्ची का अंगुली खींचते हुए साथ ले जा रहा,लेकिन बच्ची रोती नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बहुत तेजी से हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!