

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जारा में स्थित कब्रिस्तान में मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। कब्रिस्तान में खड़ी अर्टिगा कार (UP58AA3661) से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग की घटना ने गांव के लोगों को सकते में डाल दिया,वहीं इस घटना ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। आगजनी की घटना लगभग रात 8:30 बजे की बताई जा रही है। जल रही अर्टिगा कार परवेज,पुत्र डॉ. जैश की बताई जा रही है,जो उसी गांव के निवासी हैं। घटना के समय कब्रिस्तान में कार के जलने की खबर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने तुरंत पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। हालांकि,घटना को लेकर गांव में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं,लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल,पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा।