Uncategorized

रिश्वतखोर कांस्टेबल मणिकांत पांडेय पर आरोप लगाते हुए पिडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

संपादक नागेश्वर चौधरी

अपने टोपी में रख कर लिया बींस हजार रुपये

*दस हजार रुपए गूगल पे*–
रिश्वतखोर कांस्टेबल मणिकांत पांडेय ने एक महिला को डरा धमका कर बीस हजार रुपए की रिश्वत  अपने टोपी में रखवाकर ली और दस हजार रुपए अपने मोबाइल फोन पे से  लिया महिला द्वारा पुलिस कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज से की शिकायत

प्रांजल केशरी न्यूज़संबादाता को सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार

कोठीभार थाना क्षेत्र के कुईया निवासिनी सकीना पत्नी आलमीन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरा पति रोजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं तथा मैं हार्ट के मरीज हूं।

दिनांक 20 दिसंबर 2024 रात्रि को लगभग 8:30 बजे कोठीभार थाना के चार पुलिसकर्मी आए जिसमे कांस्टेबल मणिकांत पांडेय ने बिना कुछ बताए  जबरदस्ती मेरे घर के अंदर घुस गए और घर के अंदर रही लड़कियों से अभद्रता करने लगे और चार्ज में लगा मोबाइल छीन कर ले गए।

पुनः दिनांक 21 दिसंबर 2024 को  समय लगभग 5:30 बजे उपरोक्त पुलिसकर्मियों के साथ कांस्टेबल  मणिकांत पांडेय आए बिना कुछ बताए जबरजस्ती घर में घुस गए और घर के अंदर लड़कियों के साथ अभद्रता करने लगे और मेरे लड़के अब्दुल लतीफ उम्र लगभग 20 वर्ष को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कालर पकड़कर घर के अंदर से घसीटकर अपने साथ लेकर जाने लगे  , मैं प्रार्थिनि के अनेकों बार कारण पूछने पर नही बताया गया। कुछ समय बाद मणिकांत पांडेय आए और कहे की अपने लड़के को छुड़ाना चाहती हो तो पचास हजार रूपए व्यवस्था करके लाओ , नही तो तुम्हारे लड़के को फर्जी मुकदमे में फसा कर जिंदगी बर्बाद कर देंगे ।
मैं प्रार्थिनि काफी डर सहम गई थीं । और मेरा हार्ट की समस्या बढ़ने लगी। तबियत से राहत के बाद किसी तरह व्यवस्था करके बीस हजार रूपए कांस्टेबल  मणिकांत पांडेय को दिए जिसको टोपी में रख कर ले गए ।और दस हजार रुपए मोबाइल से मणिकांत पांडेय  पुत्र केदार नाथ पांडेय के फोन पे में रात 9:20 पर भेजा गया ।

मणिकांत पांडेय को जब तीस हजार रूपए देकर हाथ जोड़कर विनती किया गया तब रात्रि लगभग 11:30 मेरे लड़के को  छोड़ा गया ।

और धमकी दिया गया की अगर मोबाइल छीनने और रुपए लेन देन की शिकायत कही किया तो तुम्हारे साथ तुम्हारे पूरे परिवार के लोगों पर फर्जी मुकदमे में फसा  कर जिंदगी बर्बाद करा देंगे ।

कोठीभार थाने के पुलिसकर्मियों और  कांस्टेबल मणिकांत पांडेय के धमकी से मैं प्रार्थीनी के पूरा परिवार भयभीत है और डर के साया में जीने को मजबूर है ।

प्रार्थिनी द्वारा उपरोक्त पुलिस कर्मियों और कांस्टेबल मणिकांत पांडेय के कृत्य से काफी आहत हैं  ।

उपरोक्त पुलिस कर्मियों और कांस्टेबल मणिकांत पांडेय के विरुद्ध जांच कराकर  प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने और प्रार्थिनि को न्याय दिलाने की मांग किया गया है।

जब कानून के रखवाले रक्षक ही भक्षक बन जाए तक आम जनता का क्या होगा ।उपरोक्त पुलिस कर्मियों और कांस्टेबल मणिकांत पांडेय का कृत्य चिंता एवम निंदा का विषय है।

अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा प्रार्थिनि के शिकायत प्रार्थना पत्र में वर्णित दोषी कांस्टेबल मणिकांत पांडेय व  अन्य पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही किया जाता है या कानून का धज्जियां उड़ाने वाले पुलिस कर्मियों को बचाने और मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!