यूनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट्स कमेटी यूपी के यूथ प्रेसिडेंट बने कुलदीप पाण्डेय


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गोरखपुर। जिले के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को यूनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट्स कमेटी अहमदाबाद के नेशनल प्रेसिडेंट निलेश भाई जोशी व ज्वाईंट सेक्रेटरी तेजसिंह परमार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर यूपी स्टेट का यूथ प्रेसिडेंट बनाया है!
कुलदीप पाण्डेय को मानव अधिकार कि रक्षा एवं सुरक्षा के लिए संयुक्त नैतिक मानव अधिकार समिति ने उत्तर प्रदेश मे युवाओं को एकजूट कर मानवाधिकार के प्रति प्रेरित करने का दायित्व भी सौंपा हैं! कुलदीप पाण्डेय उत्तर प्रदेश के यूथ प्रेसिटेंट बनने पर संगठन व शिर्ष नेतृत्व पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने मे प्रशासन के साथ मिलकर जिम्मेदारी पूर्वक मानवाधिकार को सकारात्मक दिशा मे ले जाने का प्रयास करुंगा.
यूनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट्स कमेटी का उद्देश्य हम सभी को समानता,गरिमा और सम्मान के साथ जीने का समान अधिकार समाहित है! कुलदीप पाण्डेय का भी मानना है कि मानवाधिकार महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति अकेले जीवित नहीं रह सकता है और अन्याय व्यक्तिगत,स्थानीय और वैश्विक स्तर पर जीवन की गुणवत्ता को कम करता है,इसकी रक्षा के लिए देश के युवाओं को आगे आना चाहिए.मानवाधिकार सभी मनुष्यों के लिए निहित अधिकार हैं,चाहे हमारी राष्ट्रीयता,निवास स्थान,लिंग,राष्ट्रीय या जातीय मूल,रंग,धर्म,भाषा या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो हम सभी बिना किसी भेदभाव के अपने मानवाधिकारों के समान हकदार हैं।