आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के नन्हे कलाकारों की प्रतिभा करेगी लोगों को जागरूक


ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी को
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
हरपुर तिवारी,महराजगंज। परतावल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हरपुर तिवारी के आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में द राइमिंग हाल संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं में छिपी नन्हे कलाकारों के प्रतिभा को निखारेगी। आज संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे नन्हे कलाकार जो विभिन्न प्रतिभा को स्थापित करने से वंचित रह जाते हैं, जिन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है,इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में नन्हे कलाकारों में छिपी प्रतिभा जैसे शायरी,कविता,गजल,रैप स्टैंडअप,कॉमेडी आदि प्रतिभा को निखार कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार को द राइमिंग हाल संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।