यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत आज दिनांक 10.01.2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अरुणेंद्र प्रताप सिंह द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरुक करते हुए तथा स्कूल में चलने वाले बसों का फिटनेस,बीमा और डीएल,सेफ्टी मेजर गैस किट व फर्स्ट एड किट इत्यादि को चेक किया गया दोषी पाए गए वाहन चालकों/वाहनों को एमवी एक्ट के तहत नियमानुसार ई-चालान की कार्यवाही किया गया और वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया तथा सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एडबॉक्स लेकर चलने के लिए हिदायत दिया गया और भारी वाहन,ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाया गया तथा नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने,तीन सवारी न बैठने,बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलाने,नशे की हालत में गाड़ी न चलाने,वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी।