आगामी खिचड़ी मेला के दृष्टिगत एसपी ने चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का किया स्थलीय निरीक्षण


प्रांजल केसरी
महराजगंज। आगामी मकर संक्रांति/खिचड़ी मेला के दृष्टिगत थाना चौक स्थित गुुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मेले की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर सहित सोनाड़ी देवी मंदिर का भी निरीक्षण किया गया उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी जरूरी प्रबंध करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये एवं सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु क्षेत्राधिकारी निचलौल को आवश्यक निर्देश दिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व अन्य बलों को मेला क्षेत्र में तैनात करने,वाहनों के पार्किंग हेतु सभी एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग व्यवस्था करने व लोगों के आने-जाने व दर्शन हेतु बैरिकेडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के भगदड़ व समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान एसडीएम,सीओ,थानाध्यक्ष चौक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।