फरेंदा पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अपराधी को किया गिरफ्तार


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
फरेंदा-महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फरेंदा/नौतनवा के ‘कुशल पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम व जिला बदर की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना फरेंदा पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक प्रशांत पाठक,उ0नि0 बृजभान यादव और का0 अंगद यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट फरेंदा महराजगंज द्वारा वाद सं0-01018/20 मे जिला बदर घोषित अभियुक्त को उसके जुर्म धारा उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस लिया गया।
उपजिला मजिस्ट्रेट फरेंदा न्यायालय द्वारा वाद सं0 01018/2020 सरकार बनाम श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज के विरुद्ध दिनांक 20-11-2024 को जिला बदर के आदेश पारित किया गया था न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे दिनांक 11-01-2025 को आदेश की तामिल कराते हुये अभियुक्त श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज को जिले की सीमा से बाहर थाना कोतवाली जनपद सिद्धार्थनगर में छोड़ा गया। थाना फरेंदा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत पाठक के निर्देशन मे फरेंदा पुलिस टीम द्वारा जिला बदर श्यामू पुत्र झीनक निवासी भारी बैसी बलुअहवा नर्सरी थाना फरेदा जनपद महराजगंज को सोनौली गोरखपुर हाईवे पर पीएसएम स्कूल से करीब 50 मीटर पहले (दक्षिणी बाईपास की तरफ)दिनांक 11.01.2025 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।