सिसवा के मलवरी कॉन्वेंट स्कूल के सानवी भालोटीया ने गोरखपुर महोत्सव में शानदार प्रस्तुति किए
दुर्गेश प्रजापति संवाददाता
कोठीभार। कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय सिसवा नगर में स्थित मलवरी कॉन्वेंट की सानवी भालोटीया ने गोरखपुर महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया ज्ञात हो कि हर वर्ष जनवरी माह गोरखपुर महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाता है यह मंच एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है जिसमें कला,साहित्य,नाटक आदि की प्रस्तुति देकर देश-विदेश के ख्याती प्राप्त कलाकारों द्वारा किया जाता है ऐसे में सिसवा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी अश्वनी भालोटीया की 6 वर्षीय पुत्री सानवी भालोटीया पूर्व में भी अन्य मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है,सानवी को उनकी प्रस्तुति पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा इस तरह महोत्सव में प्रस्तुति करना गौरव का विषय है, संस्कृति विभाग द्वारा दिय हुए मंच से पूर्वांचल की प्रतिभाएं निखर रही है और विद्यालय की प्रधानाचार्या व संचालित शुभ्रा सिंग जायसवाल,अध्यापक और अध्यापिकाओं ने शुभकामनाएं दिया