चन्दौली

जिला से प्रयागराज की यात्रा के लिए शुरू हुई बस सेवा, 10 बस चलाने का है लक्ष्य

Spread the love



ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली:जिला से आज बस सेवा प्रारम्भ ही गया। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। आस्था के संगम में यही संख्या में जनपदवासी भी डूबकी लगाने महाकुंभ में पहुंचेंगे। महाकुंभ को यात्रा की योजना बना रहे जनपद‌वासियों के लिए खुशखबरी है कि अब यहां से भी महाकुंभ के लिए परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू कर दी है, जिसकी विधिवत शुरूआत रविवार को विकास भवन से हुआ। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यस को चंदौली से प्रयागराज के लिए रवाना किया और कहा कि निगम के इस पहल से जनपद के लोगों को प्रयागराज पहुंचने में आसानी होगी।परिवहन निगम ने महाकुंभ प्रयागराज के लिए 10 बसों के परिचालन का लक्ष्य तय किया है और शुरुआत में दो बसों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। शुरुआती दौर में बसों के परिचालन का समय इसलिए निर्धारित नहीं किया गया है कि सवारी का हिसाब-किताब मिल जाए, इसके बाद समय भी निधारित कर दिया जाएगा। वहीं अगर सवारी अच्छी-खासी संख्या में मिले तो निगम हर आधे घंटे पर बसों के परिचालन का मूड बनाए हुए है।52 सवारी को क्षमता वाली इन बसों से तीन घंटे में प्रयागराज की यात्रा पूरी की जा सकेगी। सैयदराजा से जहां 256 रुपये वहीं चंदौली से प्रयागराज का किराया 244 रुपये निर्धारित किया गया है।
कहां-कहां होगा स्टापेज
पीडीडीयू नगर से बस सीधे सैयदराजा जाएगी। सैयदराजा से चलकर पहला स्टापेज जिला मुख्यालय पर सीडीओ कार्यालय के बगल में रोड पर होगा। यहां से जगदीशसराय फचफेड़वा, टेगरा मोड़, मोहनसराय, राजातालाब, मिर्जामुराद, कछवा रोड, बाबूसराय, औराई, गोपीगंज, जंगीगंज,भीटी, बरौत, हंडिया, सैदाबाद, हनुमानगंज व झूंसी में रूकते हुए अंतिम पड़ाव प्रयागराज में होगा।इस संबंध में परिवहन विभाग के एआरन उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती दौर में दो बसों का परिचालन जनपद से प्रयागराज के लिए किया जा रहा है। अगर सवारियों की संख्या बढ़ेगी तो उसके हिसाब से बसों की भी संख्या बढ़ा दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य 10 बसें चलाने का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!