प्रयागराज महाकुंभ; पौष पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान,हर तरफ हर-हर गंगे का उद्घोष

प्रांजल केसरी
प्रयागराज : पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार की तड़के से ही देशी-विदेशी लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। आज से ही 45 दिनों के कल्पवास की शुरुआत भी भक्त करेंगे। करीब 12 किमी एरिया के स्नान घाटों पर जबरदस्त भीड़ है। एपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं। निरंजनी अखाड़े में उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान किया। 144 साल में पहली बार महाकुंभ में दुर्लभ संयोग बना है। मेले में जबरदस्त भीड़ है,दोपहर 2 बजे तक अनुमान है कि करीब 2 करोड़ लाख भक्तों ने स्नान कर लिया है।
ऐसी रौनक पहले कभी नहीं देखी:
स्नान के बाद लौट रहे मुंबई से आए परमानंद सुगंधी का कहना है कि संगम स्नान के बाद बहुत दिव्य अनुभूति हो रही है। हमारी चाहत है कि जब-जब कुंभ मेला लगे, तब-तब वह स्नान के लिए जरूर आएं। बिहार के आरा से आए हरिओम पांडे का कहना है कि मैं पहली बार संगम आया हूं,मैं यहां तड़के 3 बजे ही आ गया था। स्नान भी कर लिया था, बाद में पता चला कि शुभ मुहूर्त 5:03 बजे से है,इसके बाद फिर से स्नान किया।
उन्नाव से संगम स्थान करने आए रवि का कहना है कि मुझे स्नान के बाद बहुत ही अच्छा लगा। मेरा सभी से निवेदन है कि सभी लोग संगम आएं। हैदराबाद से आए मनी राठौर का कहना है कि मैं कुंभ मेला पहली बार आया हूं। योगी सरकार ने जो व्यवस्था की है वह बहुत ही अच्छी है,मैं उनका बहुत आभार प्रकट करता हूं। हैदराबाद के ही बाबूलाल चौधरी का कहना है कि संगम स्नान के बाद उन्हें काफी काफी अच्छा लगा।
स्नान के बाद कल्पवास के नियमों का संकल्प :
स्नान के बाद लोगों ने कल्पवास का संकल्प लिया। कल्पवासी पुण्य प्राप्ति,सद्गति,मोक्ष प्राप्ति और सकल विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। महाकुंभ की शुरुआत सोमवार से होने के कारण यह और भी खास हो गया है। महादेव की उपासना के विशेष संयोग ने इस क्षण को और भी दुर्लभ बना दिया। घाटों पर हर-हर महादेव,जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारे गूंजते रहे। पहले दिन प्रयागराज व आसपास के इलाकों समेत बिहार,हरियाणा,बंगाल,ओडिशा,दिल्ली,उत्तराखंड,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश के अलावा विदेश से भी लोग पहुंचे।