पुलिस ने चौक खिचड़ी मेला के दौरान श्रद्धालुओ के गुम हुए समानो की बरामद कर कराई वापसी,लोगो ने की भूरी-भूरी प्रशंसा

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर थाना चौक के श्री गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला ड्यूटी के दौरान शान्ति व्यवस्था के क्रम दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल महराजगंज अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामचरन सरोज के नेतृत्व में थाना चौक के श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला के दौरान पूर्व से उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियो तथा भीड़भाड़ होने के कारण सम्पत्ती गुम होने के निर्मित मंदिर परिसर में समुचित सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था,खोया पाया विभाग व नियमानुसार ड्यूटीया लगाई गयी थी। आज दिनांक 14.01.25 को मेला ड्यूटी के दौरान रीना पटेल पत्नी गिरीश चन्द्र पटेल निवासी दरहटा टोला लालपुर थाना चौक जनपद महराजगंज के द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी पैर की एक पायल मंदिर में दर्शन के दौरान गुम हो गयी,जिसके उपरान्त ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण/खोया पाया विभाग/सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रीना पटेल की गुम हुई पायल को बरामद कर वापस किया गया। इसी दौरान रामविलास गुप्ता पुत्र तीरथ गुप्ता निवासी पिपरा सोनाड़ी थाना चौक जनपद महराजगंज द्वारा अपना मोबाईल मंदिर दर्शन के दौरान गुम होने के सम्बन्ध में सूचना दिये,जिसके उपरान्त सर्विलांस सेल व सीसीटीवी कैमरो की मदद से रामविलास गुप्ता उपरोक्त की गुम हुई मोबाईल की बरामदगी करते हुए उनको वापस की गयी। पुलिस की कार्यशैली से मंदिर परिसर में आये श्रद्धालुओ व आस पास के लोगो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।