जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं की प्रगति पर किया समीक्षा,दिया निर्देश
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप क्रियान्वित करें।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आवेदन निर्धारित समय सीमा के बाद लंबित न रहे। बी,सी,डी और ई ग्रेड की परियोजनाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में आए आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को सैम/मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए गए। वहीं,पीडब्ल्यूडी और आरईडी को परियोजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का विद्यालय स्तर पर समयसीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं की गहन समीक्षा करें और उन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को प्राथमिकता देने की बात कही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,डीएफओ निरंजन सुर्वे,सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला,डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब,उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी,दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।