सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
सिसवा बाजार। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 जनवरी दिन शनिवार को चेयरमैन ओ०ए०जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,एग्जाम कंट्रोलर प्रेमसागर चौबे,अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र,मिडिल फ्लोर इंचार्ज धनंजय मिश्र तथा मुन्ना पाण्डेय के कुशल निर्देशन व महराजगंज से आये अनुभव कुमार सिंह,कौलेश कुमार तथा बीई के देख-रेख में आयोजित हुई जो सुबह 11:30 से शुरू होकर 1:30 पर सकुशल सम्पन्न हुई। इस बाबत विद्यालय के चेयरमैन ओoएo जोसेफ ने बताया कि कुल 296 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 76 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे,इस तरह 220 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी,जिनके बैठने की व्यवस्था कुल 13 कमरों जिसमे ग्राउंड फ्लोर के 7 कमरों तथा फर्स्ट फ्लोर के 6 कमरों में की गयी थी। प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। पूरे परीक्षा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोठीभार थाने के दो एस आई राहुल कुमार व नेहा कुमारी तथा तीन कास्टेबल मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान जवाहर नवोदय महराजगंज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार राय ने विजिट कर अच्छी व्यवस्था के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। अंत में सभी परीक्षा देने आए छात्र/छात्राओं को टॉफियां दी गई।