ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के दृष्टिगत तथा सभी भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर लोगों को किया जागरुक

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। आज दिनांक 19.01.2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए नो हेलमेट नो फ्यूल के दृष्टिगत महाराजगंज नगर क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप के मैनेजर और उनके सेल्समैन को बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के तेल भरवाने आता है तो उन्हें बताएं कि बिना हेलमेट के तेल नहीं मिलेगी और वाहन चालकों को भी जागरूक किया गया और भारी वाहन ट्रैक्टर ट्राली,पिकप,बोलेरो और रोडवेज बसों तथा प्राइवेट बसों के फॉग लाइट तथा बैक लाइट को चेक किया गया और शीत ऋतु और कोहरे को देखते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया और वाहन चालकों को रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप,फॉग लाइट तथा बैक लाइट लगाने के लिए जागरूक किया गया तथा नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने,तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने,नशे की हालत में गाड़ी न चलाने,वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी।