महाकुम्भ में भीषण आग : सीएम योगी पहुंचे घटनास्थल,पीएम मोदी ने ली जानकारी

प्रांजल केसरी
प्रयागराज : महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में स्थित गीता प्रेस कैंप में रविवार को लगी भीषण आग की घटना ने प्रशासन को सकते में डाल दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर संपर्क कर पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें घटना के सभी पहलुओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि आग गीता प्रेस शिविर से आगे बढ़कर प्रयागवाल के 10 टेंट तक पहुंच गई थी। हालांकि, अग्निशमन विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने समयबद्ध तरीके से कार्य कर बड़ी त्रासदी को टाल दिया।
यह था कारण
घटना का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। हादसे के समय कैंप में करीब 500 लोग मौजूद थे। आग की तेज लपटों और धुएं के गुबार ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया था। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया,जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।