दो तस्करों के पास से दो बाइक और 06 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
सोनौली। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम व उन पर प्रभावी अकुंश लगाए जाने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के अगुवाई में दिनांक 21.01.2025 को देर रात्रि में उ0नि0 दिलीप कुमार मय हमराह उ0नि0 शक्ति सिंह व उ0नि0 सौरभ सिंह के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों व रोकथाम जुर्म जरायम रोकथाम तस्करी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ग्राम महुअवा के पास से 02 बाइक एक महाराष्ट्र और दूसरा यूपी नंबर प्लेट वाहन से 06 बोरी चाइनीज़ लहसुन की बरामदगी करते हुए दो अभियुक्त गुलहसन पुत्र हैदर अली उम्र 23 वर्ष व अविनाश पुत्र सुबाष उम्र 22 वर्ष निवासीगण ग्राम शेष फरेन्दा थाना सोनौली जनपद महराजगंज की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 111 कस्टम एक्ट में करते हुए माल व मुल्जिम को दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा अग्रेषित किया गया।