दुष्कर्म करने के प्रयास व जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
घुघली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घुघली कुँवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम जखिरा चौकी प्रभारी रमेश पुरी,हे0का0 सुरेन्द्र कुमार शर्मा,हे0का0 विरेन्द्र यादव द्वारा दिनांक 24.09.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 364/2024 धारा 109(1) बीएनएस में विवेचना के मध्य बयान वादी,अवलोकन बयान पीडिता अन्तर्गत धारा 180 बीएनएसएस 183 बीएनएसएस बयान चश्मदीद गवाहान,अवलोकन मेडिकोलीगल रिपोर्ट,बयान डाक्टर व अन्य साक्षियो के परिशीन से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित मुख्य आरोपी नबी हसन पुत्र भकोल उर्फ मोहम्मदीन निवासी ग्राम पकडियार विशुनपुर हेमई टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज द्वारा अपने भाई मेहदी हसन पुत्र भकोल उर्फ मोहम्मदीन पता उपरोक्त के सहयोग से घटना के दिन पीडिता को शौच से आते समय जबरन स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया तथा पीडिता के विरोध करने पर नबी हसन द्वारा पीडिता के गले पर चाकू से वार कर देना उक्त घटना में अभियुक्त मेंहदी हसन द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित मुख्य आरोपी का घटना में प्रत्यक्ष रुप से सहयोग किया गया था जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त मेंहदी हसन उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए धारा 76/87/61(2) क बीएनएस की बढ़ोंत्तरी की गयी। मुकदमे से सम्बन्धित मुख्य आरोपी नबी हसन उपरोक्त की गिरफ्तारी दिनांक 24.09.2024 में की जा चुकी है किन्तु अभियुक्त मेहदी हसन उपरोक्त बादस्तूर फरार चल रहा था कि दिनांक 23.01.2025 को सूचना के आधार पर अभियुक्त मेहदी हसन पुत्र भकोल उर्फ मोहम्मदीन उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम पकडियार विशुनपुर हेमई टोला थाना घुघली जनपद महराजगंज को मेदनीपुर टोला खुशहाल नगर से गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय भेजा गया।